द्वितीय (खेलेगा आगरा, जीतेगा आगरा) सांसद खेल स्पर्धा,  जिसका सुभारम्भ दिनांक 18/19/20/21/22 से आयोजित होने वाला है के उपलक्ष्य में कानून और न्याय राज्य मंत्री श्री एस पी सिंह बघेल जी के आदेशानुसार दिनांक 14 जनवरी, 2023 दिन शनिवार स्थान नगर निगम के सामने Hotel Blue Sapphire (Indian By Nature) Agra के सभी NGO के अध्यक्ष और Charitable Trust के अध्यक्ष को आमंत्रित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई फिर सभी सभी अतिथियों का माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित किया गया जिसकी अध्यक्षता एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री श्रीमती सुमन सुराना द्वारा किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. एस. पी. सिंह बघेल (विधि न्याय राज्यमंत्री भारत सरकार), भानु महाजन (महानगर अध्यक्ष), श्रीमती मधु बघेल (समाजसेवी), दिगम्बर सिंह धाकरे (एनजीओ प्रकोष्ठ), सुमन संजय सुराना (हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री), पं. गौरव शर्मा (भाजपा नेता), पं. नवीन गौतम (महानगर मंत्री भाजपा), सौरव सुराना (समाजसेवक) आदि उपस्थित रहे।









अध्यक्ष सुमन सुराना ने द्वितीय (खेलेगा आगरा, जीतेगा आगरा) सांसद खेल स्पर्धा के बारे में बताया कि जिसका सुभारम्भ दिनांक 18/19/20/21/22 से होने वाला है जिसकी शुरुआत रन फॉर मैराथन के जरिए की जायेगी,
जिसमे तकरीबन 27 गेम का आयोजन किया जाएगा जिसमे महिला व पुरूष दोनो की भागीदारी रहेगी।
इसके अलावा अध्यक्ष सुमन सुराना ने पत्रकारों को बताया कि तकरीबन 30-40 एनजीओ ने अपनी भागीदारी दिखाई  व काफी सारे स्कूल एवं कॉलेज के संचालक भी उपस्थित रहें।

इसके अलावा एनजीओ प्रकोष्ठ दिगम्बर सिंह धाकरे जी ने सांसद खेल स्पर्धा के बारे में बताया कि ये द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा दिनाक 19 जनवरी से जिसकी शुरुआत मैराथन के साथ होगी जिसका सिंबल है रन फॉर G20 और सभी एनजीओ व कॉलेज को सम्मिलित होने को कहा और आज के कार्यक्रम में सभी के दायित्व निर्धारित किए गए।








कार्यक्रम में सभी एनजीओ के अध्यक्ष और कॉलेज के संचालक की उपस्थित के अलावा एनजीओ की अध्यक्ष सुमन सुराना, सचिव डॉ. हरवीर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष रिचा गोयल, नूतन गहलोत आदि Executive Members की उपस्थित अलावा NGO के Volunteers राहुल, प्रिया, क्रांति, अनामिका, दिव्या, चिंकी, कीर्ति, रोहित, अंकित, देवेश आदि Volunteers उपस्थित रहे।