शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एन.जी.ओ हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन एवं मधु- सत्य ई. न. टी सेंटर के संयुक्त सहयोग से विशाल निःशुल्क स्वास्थ शिविर कैम्प का आयोजन दिनांक 08 जनवरी, 2023 दिन रविवार को समय दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री टॉकीज के सामने, दया कॉम्प्लेक्स में, 100 फुटा रोड, आगरा में किया गया।

Camp का उद्धघाटन NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना एवं डॉ. शशि सहगल ने डॉ. सलोनी को शॉल पहनाकर सम्मानित किया।


एनजीओ की अध्यक्षा सुमन सुराना ने पत्रकारों को बताया कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 200 से भी ज्यादा लोगो ने फ्री चेकअप करवाया तथा अध्यक्ष सुमन सुराना ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उपस्थित रहकर लाभ लेने की अपील की।

इसके अलावा नाक, कान और गले से संबंधित चिकित्सक ने अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करी।

समाज सेविका सुमन सुराना ने बताया कि हमारा NGO ऐसे ही निःशुल्क चिकित्सा शिविर महीने में दो लगता है और आगे भी लगाता रहेगा।






Camp में निम्न डाक्टर्स की उपस्थिति के अलावा NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना, सचिव डॉ. हरवीर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष रिचा गोयल, नूतन गहलोत आदि Executive Members की उपस्थित अलावा NGO के Volunteers निशा, यशिका, गीतम, अनिता, तनु, संध्या, रजनी, सीमा, प्रियंका, अंजू उजाला आदि Volunteers उपस्थित रहे।