आर. पी. मेडिकेयर ने दिनांक 13 जनवरी, 2023 दिन शुक्रवार स्थान आर. पी. मेडिकेयर गाँधी नगर (पॉलीवाल पार्क व मदरसा के पास) आगरा में विशाल निःशुल्क स्वास्थ शिविर कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन सुराना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस शिविर को स्व. श्रीमती मिथलेश कुमारी गुप्ता के स्मृति में आयोजित किया गया।
जिसकी अध्यक्षता एनजीओ की अध्यक्ष श्रीमती सुमन सुराना जी ने की।
एनजीओ की अध्यक्ष सुमन सुराना ने पत्रकारों को बताया कि इस शिविर में नि:शुल्क परामर्श व दवा वितरण के अलावा रियायती दर पर ऑपरेशन की सुविधा निम्न डॉक्टर्स द्वारा निःशुल्क दी गई। जिसके नाम इस प्रकार हैं–
नाक कान गला - डॉ. के. एल. गुप्ता MBBS DLO, स्त्री रोग - डॉ. रूचि गुप्ता MD, अस्थि रोग - डॉ. संजय अग्रवाल MS, बाल रोग- डॉ. अमित सक्सैना MD, दंत रोग - डॉ. शेयान्क गोयल BDS, फिजीशियन - डॉ. संजीव लवानिया MD, न्यूरोसर्जन - डॉ. अरविन्द अग्रवाल MBBS, MCH, नेत्र रोग - डॉ. कोशतुभ साने MS, होम्योपैथिक - डॉ. नवीन गुप्ता BHMS, MD आदि।
समाज सेविका सुमन सुराना ने बताया कि हमारा NGO
ऐसे ही निःशुल्क चिकित्सा शिविर महीने में दो लगता है और आगे भी लगाता रहेगा।
Camp में निम्न डाक्टर्स की उपस्थिति के अलावा NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना, श्रीमती मिथलेश कुमारी गुप्ता, श्री सतीश चन्द गुप्ता, सचिव डॉ. हरवीर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष रिचा गोयल, नूतन गहलोत आदि Executive Members की उपस्थित अलावा NGO के Volunteers
रोहित, सुमित, जशिका, अंकित, अकास आदि Volunteers उपस्थित रहे।
.jpeg)






.jpeg)

.jpeg)




0 Comments