शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एन.जी.ओ हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने अपने एनजीओ में आने वाले स्टूडेंट्स को जिन्होंने Literacy Month Project में Participate किया था उन्हें आज दिनांक 10 जनवरी, 2023 दिन सोमवार को समय प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक बैकुंठी देवी कॉलेज, आगरा में 40 स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

एनजीओ की अध्यक्ष सुमन सुराना ने पत्रकारों को बताया कि जैसे कि हम जानते हैं "जब तक देश के बच्चों की नींव मजबूत नहीं होगी, तब तक देश की इमारत अच्छी खड़ी नहीं हो सकती" इसको ध्यान में रखते हुए हमने बच्चों के बौद्धिक एवं भावनात्मक विकास के लिये आगरा के सभी कॉलेज के स्टूडेंट्स को हमारे द्वारा एडोप्टेड 50 सरकारी स्कूलों में पढ़ाने हेतु भेजा जाता है और फिर इन बच्चों को जो इंटर्नशिप कर रहे हैं इनको सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाता है।


अध्यक्ष सुमन सुराना ने बैंकुंठी कॉलेज की प्रिंसिपल पूनम सिंह को धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपने कॉलेज की सभी डिपार्टमेंट के बच्चों को इंटर्नशिप करने के लिए प्रेरित किया, उनकी कॉलेज से विभिन्न संकाय से बच्चे हमारे यहां इंटर्नशिप करने आते हैं इसके लिए उनके प्रति आभार जताया और आशा प्रकट कि उनके साथ और उनके कॉलेज के साथ हमारा इंटर्नशिप का कार्यक्रम हमेशा चलता रहेगा।

 इसके अलावा डॉ. अनुपम सक्सेना और विधु अग्रवाल को न्यू इंडिया थिएटर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।



















कॉलेज में NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना, प्रिंसिपल पूनम सिंह, डॉ. अनुपम सक्सेना और विधु अग्रवाल, सचिव डॉ. हरवीर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष रिचा गोयल आदि जिन बच्चों को इंटर्नशिप सर्टिफिकेट दी गई उनके नाम इस प्रकार हैं–

काजल, सपना, अलका, पूजा, सुजाता, प्रियंका, नंदिनी, अनुराधा, रवीना, खुशबू, पूजा यादव, चंचल, अंजली, रूबी, पिंकी, रीतू, सिमरन आदि मेंबर्स/वालंटियर उपस्थि रहे।