आज हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने दिनांक 29 जनवरी 2023 को वजीरपुरा स्थित सीताराम मंदिर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाया।
एनजीओ की फाउंडर और अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि आज हमने इसके में 9 डॉक्टर को बुलाया जिन्होंने अपनी फ्री सेवाएं दी ।इसमें तकरीबन २०० से भी ज्यादा लोगों का फ्री चेकअप हुआ।
यह डॉक्टर थे,,, डॉ शशि पाल सदाना,, डॉक्टर हरवीर सिंह, डाइटिशियन दीपक जी,डॉक्टर अभिलाषा प्रकाश, डॉ अभिनव शर्मा, डॉक्टर संध्या गुप्ता ,डॉक्टर अंकित गुप्ता , डॉक्टर अखिल सिंह। इस अवसर पर हमने कोविशिल्ड बूस्टर डोज का भी इंतजाम किया था। जिसमें तकरीबन 70 लोगों ने बूस्टर डोज लगाए ।
इस अवसर पर सभी डॉक्टर को सुमन सुराना, पारुल महाजन व भरत जी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सुमन सुराना, पारुल महाजन, भरत जी,प्रिया, राहुल, सौम्या, तनु, उमा, कीर्ति ,संध्या ,अनामिका, गुंजन ,दिव्या ,अनमोल ,लल्लू पंडित जी ,लोकेश ,रघुविंदर अपूर्वा आदि मौजूद थे,।


























.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)


0 Comments