शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन एवं डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त सहयोग से आज दिनांक 2 फरवरी, 2023 को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्याल, आगरा में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

यह आयोजन भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में आयोजित किया गया।
कैंप का उद्घाटन एनजीओ की अध्यक्ष एवं फाउंडर सुमन सुराना एवं वाइस चांसलर तनेजा जी ने किया।

एनजीओ की अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया की एनजीओ की ओर से 10 डॉक्टर की सुविधाएं तथा सभी तरह के टेस्ट की सेवाएं इस कैंप में प्रदान की गई है ।

इस कैंप में डॉ. शशिपाल सडाना, डॉ. गगन बंसल, डॉ सीमा सडाना, डॉ. हरवीर सिंह चौहान, डॉ. सलोनी सिंह बघेल, डॉ. अभिनव शर्मा, डॉ. अंकित गुप्ता, डॉ. संध्या गुप्ता, डाइटिशियन दीपक आदि इन सभी ने अपनी इस कैंप में नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की।





















इस कैंप में 380 महिला प्रोफेसर, स्टूडेंट्स, महिला कर्मचारी आदि का निरीक्षण हुआ। 
इस कैंप में सभी तरह के निरीक्षण फ्री किए गए। इसमें आंख, कान, दांत, स्किन व हड्डी जनरल फिजिशियन आदि सभी रोगों के विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी तथा जांच भी फ्री की।

इस अवसर पर सभी डॉक्टर्स की उपस्थित के अलावा विश्वविद्यालय की ओर से प्रोफेसर अचला, प्रोफ़ेसर विनीता, प्रोफेसर रत्ना पाठक, नीलम यादव, शिल्पी आदि के अलावा एनजीओ की अध्यक्ष सुमन सुराना सचिव डॉ. हरवीर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष रिचा गोयल, आदि एक्जीक्यूटिव मेंबर्स की उपस्थिति के अलावा एनजीओ के वॉलिंटियर्स अनीता, प्रिया, निशा ,राहुल, तनु, कीर्ति, अनामिका, संध्या, दीपक, शिवम आदि ने अपनी सेवाएं दी।