एनजीओ के फाउंडर और अध्यक्ष सुमन सुराना ने 74 वे गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया और बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों की देशभक्ति से ओतप्रोत गानों पर बहुत ही नृत्य की प्रस्तुति की ।बहुत ही सुंदर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया । 

एनजीओ की ओर से सभी स्कूली बच्चों को चिप्स बिस्किट और लड्डू बांटे गए ।इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल गीता मैम, फैजल सर, राजवीर ,अंजू।  स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद थे । 

एनजीओ के वॉलिंटियर दयाशंकर, सौम्या ,आकांक्षा, आकाश ,अंकित और राहुल सभी वॉलिंटियर्स मौजूद थे।