शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए गए रक्तदान अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज दिनांक 24 मार्च, 2023 को लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड सेंटर में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

 जिसमें  काफी लोगों ने अपना रक्त देकर ये शिविर मे अपना  योगदान दिया। 





एनजीओ की फाउंडर एवं अध्यक्ष सुमन सुराना ने  बताया कि रक्तदान सबसे महान दान होता है, स्वस्थ्य व्यक्तियों को रक्तदान करते रहना चाहिए, जिससे रक्त का संचालन भी अच्छे से होने के कारण व्यक्ति स्वस्थ भी रहता एच और  साथ में  आत्मसंतुष्टि भी होती है। उन्होंने बताया कि उनकी सासू मां  स्व. लीला देवी सुराना जी उन्हें हमेशा अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करती थी, आज हमने  उनकी स्मृति में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया है।

एनजीओ के निम्न लोग शामिल हुए जिनके नाम इस प्रकार हैं - 
डॉ हरवीर सिंह चौहान, सौम्या, निशा सारस्वत, रोहित गौतम, गरिमा,  चिंकी, उमा, क्रांति, अंकित, दयाशंकर, राघवेन्द्र आदि शामिल रहे।