शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन एवं मधु - सत्य ई.एन.टी. सेंटर के संयुक्त सहयोग से आज दिनांक 7 मई 2023 को दया कॉन्प्लेक्स भगवान टॉकीज में विशाल निःशुल्क स्वास्थ शिविर कैंप का आयोजन किया गया। 

शिविर में जांच, निरीक्षण व दवाई सभी सेवाएं नि:शुल्क थी।

एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि आज इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में तकरीबन 70 मरीज आए थे जिनका फ्री चेकअप किया गया।

डॉक्टर सलोनी सिंह बघेल ने बताया की ज्यादातर मरीज कान व गले की बिमारी की समस्या लेकर ही आए थे।मौसम के बदलाव के कारण ज्यादातर मरीजों को कान रीसने की और गले खराब होने की समस्या थी। 

डॉक्टर सलोनी सिंह ने मशीन द्वारा भी चेकअप किया और उनको दवाई भी नि:शुल्क वितरित की।
 इस अवसर पर एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि हमारा एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ऐसे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता रहता है।

इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, सौम्या पैंगोरिया, यशिका श्रीवास्तव, राहुल बघेल जी, अनीता श्रीवास्तव, प्रिया वर्मा, विनीत वर्मा, स्वास्तिक स्वामी पेंगोरिया, कीर्ति, राहुल, अनिल, शीतल आदि अंजू के सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे।