अग्रणीय सामाजिक संस्था एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने आज दिनांक 31 मई, 2023 को सेंट जॉन्स चौराहा पर स्थित हनुमान मंदिर में जाकर अपने उद्देश्य के अनुसार "अगर किसी का जन्मदिन हो तो वो आम जन मानस के साथ मनाएगा" की परंपरा के अनुसार एनजीओ के मेंबर सौरव सुराना और डॉ. शुभम जैन का जन्मदिन मनाया।
इसके अलावा उनका मानना है कि जरूर इन दोनो को काफी सारे लोगों का आज आशीर्वाद भी मिला होगा।


अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया डॉ. आरती अग्रवाल, डॉ. निधि माहेश्वरी, विजेता, डॉ. हरवीर, डॉ. इशिता, डॉ. नूतन इनके अलावा काफी सारे हमारे एनजीओ के मेंबर्स ये नियम और उद्देश्य फॉलो करते हैं। बाकी सभी से भी ये कामना है कि अगर आप एनजीओ से जुड़े हैं, तो आप सभी आम जन मानस के साथ या एनजीओ द्वारा गोद लिए गए हमारे स्कूल में ही आप अपना जन्मदिन या कोई खास दिन मनाया करें।

इसके अलावा एनजीओ की अध्यक्ष सुमन सुराना के साथ एनजीओ के एक्जीक्यूटिव मेंबर्स एवं सभी वालंटियर्स ने सौरव सुराना और डॉ. सुभम को उनके जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।