आगरा शहर के माननीय सांसद श्री एसपी सिंह बघेल जी( विधि व न्याय कानून मंत्री)ने आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी  के रक्तदान अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज दिनांक 25 मार्च, 2023 को लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड सेंटर में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।



सांसद एसपी सिंह बघेल जी ने बताया माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने तीन दिवसीय रक्तदान शिविर रखा है 24, 25 ,26 इसी के तहत आज आगरा के विभिन्न स्थानों पर हमने रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।

आज लाइफ लाइन ब्लड बैंक में एनजीओ हेल्पिंग इन फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं एवम अन्य कारकर्ताओ ने 25 यूनिट ब्लड का डोनेशन  किया।एनजीओ की फाउंडेशन श्रीमती सुमन सुराना तथा सभी कार्यकर्ताओं को   हृदय से धन्यवाद करता हूं कि वह इस रक्तदान महादान जैसे कार्य में  आगे आए और बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

शहर के अन्य शहरों में भी विभिन्न कार्यकर्ताओं ने आज ब्लड डोनेशन करके रक्तदान अमृत महोत्सव  के आयोजन को सफल बनाया है।जिन्होंने रक्तदान किया एच उनके नाम इस प्रकार ह।

'सुमन सुराणा डॉक्टर हरवीर , रघुविंदर सिकरवार ,राहुल बघेल, रोहित गौतम, दीपक श्रीवास्तव ,योगेश शर्मा ,अंकित गौतम, दीपक भारद्वाज, सौरव सुराणा ,गौतम सुराना, निशा, आकांक्षा, गरिमा, प्रिया, अनीता ,जेसिका, विनीत, आयुष, लोकेश ,सुरेंद्र ,अंशुल, अमित, शिवम, नाथू लाल जीआदि।