शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन एवं स्वास्तिक आरोग्यम के संयुक्त सहयोग से विशाल निःशुल्क स्वास्थ शिविर आज दिनांक 13 मई, 2023 को स्वास्तिक आरोग्यं संजय प्लेस आगरा में आयोजन किया गया है। यह स्वास्थ्य शिविर 2 दिनों के लिए दिनांक 13 व 14 मई के लिए लगाया गया है।
जिसमें शिविर की मुख्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी।
एनजीओ की अध्यक्ष सुमन सुराना ने शिविर का उद्घाटन रिबन काटकर किया साथ में डॉ स्मिता नागर डॉक्टर सौरव नागर भी थे।
अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि आज तकरीबन 40 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ था जिसमें करीब 30 लोग आए थे जिन्होंने नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड भी करवाया और उनकी नि:शुल्क जांच भी की गई। और साथ में दवाई भी दी गई।
डॉ सौरभ नागर ने भी सुबह 8:00 बजे से ही लोगों को देखना शुरू कर दिया था उनके यहां भी 42 लोगों का रजिस्ट्रेशन था जिसमें 25 लोग तकरीबन आए थे।, फिर 2:00 बजे तक तकरीबन 45 से ज्यादा लोग का नि:शुल्क चेकअप किया गया।
इस प्रकार आज के कैंप में गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. स्मिता नागर और कार्डियोलॉजी स्पेशलिस्ट डीएम डॉ. सौरव नागर के सहयोग से तकरीबन 80 से भी ज्यादा मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया। यह कैंप कल भी चलेगा।
आप सभी लोगों से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कैंप में आकर निःशुल्क सुविधा का लाभ ले।
इस अवसर पर एनजीओ की अध्यक्ष सुमन सुराना के अलावा डॉ. सौरव नागर, डॉ. स्मिता नागर के अलावा एनजीओ के वॉलिंटियर्स राहुल, मनोज, आकांक्षा, सौम्या आदि लोग उपस्थित रहे।


.jpeg)


.jpeg)
.jpeg)


.jpeg)




0 Comments