शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने आज दिनांक 5 अप्रैल, 2023 को फैकल्टी ऑफ होम साइंस डिपार्टमेंट के स्टूडेंट को खंदारी स्थित होम साइंस डिपार्टमेंट में स्टूडेंट्स को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सराहा एवं 3 महीने की इंटर्नशिप किए जाने पर एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने उनको सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।


एनजीओ फाउंडर सुमन सुराना ने बताया कि 3 महीने से हमारे एनजीओ में ये स्टूडेंट्स इंटर्नशिप कर रहे हैं, जिसके तहत एनजीओ द्वारा अडॉप्टेड 50 स्कूलों में जाकर नि:शुल्क प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने जाते थे। इनके सहयोग से प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पाठ्यक्रम पूरा करने में काफी सहायता मिली।

इसके अलावा एनजीओ फाउंडर सुमन सुराना ने अचला मैडम का भी आभार व्यक्त किया की उनके द्वारा भेजे गए स्टूडेंट ने बहुत ही अच्छा कार्य किया। और डायरेक्टर मैडम अचला ने एनजीओ को यह आश्वस्त किया कि वह इसी प्रकार एनजीओ में और भी स्टूडेंट को इंटर्नशिप के लिए भेजते रहेंगे। 






जिनको सर्टिफिकेट दिया गया उनके नाम इस प्रकार हैं तनु, प्रिया, सीमा ,रजनी अंजू ,संध्या, उजाला, सिम्मी, यशिका, आस्था ,सौमया ,उमा, निशा। 

इस अवसर पर सुमन सुराना,अचला मैडम, अनीता, प्रिया, जितेंद्र सिंह , यशिका,  प्रिया, अर्चना, नीता आदि लोग उपस्थित थे।