विगत दिवस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त 2023 को श्यामा देवी कंपोजिट विद्यालय की ओर से शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन को सम्मानित किया गया हैं।
समाजसेविका एवं एनजीओ अध्यक्ष सुमन सुराना ने कहा कि इसका सारा श्रेय मैं हमारे एनजीओ के उन 400 वॉलिंटियर को देना चाहती हूं जिन्हें एनजीओ की ओर से इन सरकारी स्कूलों में पढ़ाने हेतु भेजा जाता है और यह बच्चे जो हमारे यहां से इंटर्नशिप
करते हैं वहीं स्कूलों में जाकर निशुल्क पढ़ाते हैं। हमारे एनजीओ द्वारा दिए गए शिक्षा के अतुल्य योगदान के लिए आज एनजीओ को सम्मानित किया गया है।
अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया को यह पुरस्कार हमारे एनजीओ के सभी वॉलिंटियर्स को डेडीकेट करती हूं और आशा करती हूं वो इसी प्रकार अपने शिक्षा का दान देकर इन सरकारी स्कूलों के बच्चों को आगे शैक्षिक योग्यता में माहिर करने में सहायक सिद्ध हों। उन्होंने कहा कि हमारे एनजीओ का आगे भी बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रयास जारी रहेगा।


.jpeg)




0 Comments