आज दिनांक 09-08-2023 को एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा उनके अडॉप्टेड स्कूल प्राथमिक विद्यालय रिंग रोड, आगरा में पौधारोपण का कार्यक्रम  किया गया।
एनजीओ की फाउंडर सुमन सुराना ने बताया की यह हमारा रेगुलर प्रोजेक्ट है, हम प्रतिवर्ष पौधारोपण का कार्य करते हैं क्योंकि अगर हमारा आसपास का वातावरण हरा–भरा हरियाली युक्त रहेगा तो हमें भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिलेगी और हम स्वस्थ भी रहेंगे। स्कूल में कई तरह के आज पौधे लगाए गए नीम, तुलसी, बेला, चंपा, पीपल, आदी।



इसके अलावा सुमन सुराना ने बताया कि हमारे एनजीओ के मेंबर के जन्मदिन के उपलक्ष में भी हम कुछ विशेष सामाजिक कार्य करते हैं आज हमारी समन्वयक गरिमा मंगल का जन्मदिन भी है और हम इनके जन्मदिन को आज पौधारोपण करके मना रहे हैं।
इस अवसर एनजीओ की अध्यक्ष सुमन सुराना के अलावा सचिव डॉक्टर हरवीर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष रिचा गोयल, गरिमा मंगल, मंजू चेंगरानी, आकांक्षा श्रीवास्तव, गरिमा श्रीवास्तव, अजय सिंह आदि उपस्थित थे।