शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के 40 सदस्यों तथा प्राथमिक विद्यालय के 500 से भी अधिक अभिभावकों के साथ में आज दिनांक 16 सितम्बर, 2023 को जी.आई.सी मैदान में अंगदान महादान में अपने अंगों का दान करने की शपथ ग्रहण की।
आदरणीय सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल व स्वास्थ्य मंत्री माननीय मनसुख मांडविया जी ने जी.आई.सी मैदान में उपस्थित सभी लोगों को अंगदान की शपथ दिलाई।



एनजीओ की अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि हमारे एनजीओ से 40 लोगो ने तथा यूटा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा के सहयोग से प्राथमिक विद्यालयों के तकरीबन 500 अभिभावकों ने भी जी.आई.सी मैदान में आकर शपथ ग्रहण की। 




एनजीओ की ओर से शपथ लेने वालों में स्वयं अध्यक्ष सुमन सुराना, सचिव डॉ. हरवीर सिंह चौहान, डॉ. प्रोफेसर कैलाश सारस्वत, डॉ. विश्व दीपक, डॉ. सीमा सड़ाना, डॉ. नूतन गहलोत, डॉ. अंकित, डॉ. संध्या, डॉ. अभिनव, डॉ. इशिता, दीपक सोलंकी, दीपक भारद्वाज मयूरी, आकांक्षा, गरिमा, प्रिया, विपिन, राहुल, राघवेंद्र, शिवम, निशा, सौम्या, सौरव, सुरेंद्र, प्रेम, आदित्य, रजत, शिवम, अंकित, कीर्ति, यशिका, आस्था, उत्कर्ष, गीतम आदि एनजीओ के 40 लोगों ने शपथ ग्रहण की।