शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने श्यामा देवी कंपोजिट विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय मंडी सैयद खां, दोनो ही विद्यालयों में बच्चों और उनके माता - पिता का भी चैक अप जैसे आंख, दांत, त्वचा आदि कि सेवा नि:शुल्क प्रदान की।
इस अवसर पर बच्चों एवं अभिभावको को डॉक्टर सौरव नागर (हृदय रोग विशेषज्ञ) अंतर्राष्ट्रीय हृदय दिवस पर हृदय को कैसे स्वस्थ रखा जाए, क्या खान-पान हमें करना चाहिए, जिसे हमारा हृदय स्वस्थ रहें । और हमें हृदय संबंधित कोई भी बीमारी नहीं हो इस पर प्रकाश डाला। डॉक्टर संध्या ने बताया की इस मौसम में त्वचा संबंधी बहुत बीमारियां होती है ,उसे कैसे बचा जाए और क्या किया जाए ।
उन्होंने सभी का चेकअप एवं निरीक्षण भी किया । डॉक्टर हरवीर सिंह चौहान, और डॉक्टर अंकित गुप्ता ने सभी के दांतों का निरीक्षण किया और दोनों समय बच्चों को ब्रश करने के लिए कहा। डॉक्टर अभिनव शर्मा ने मशीन द्वारा सभी लोगों की आंखों का टेस्ट किया। कुछ बच्चों की आंखें बेहद कमजोर थी उन्हें चश्मा बनाने को कहा गया।
एनजीओ द अध्यक्ष सुमन सुराणा ने बताया कि एनजीओ द्वारा तकरीबन 300 से भी ज्यादा बच्चों और अभिभावकों का आज हमने निशुल्क चेकअप किया है ।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुमन सुराणा प्रिंसिपल शिवकुमार शर्मा, डॉक्टर सौरभ नगर, सचिव डॉक्टर हरवीर सिंह, डॉ सीमा सडना, डॉ संध्या गुप्ता, डॉक्टर अंकित गुप्ता, डॉ अभिनव शर्मा स्कूल के शिक्षक ममता जैन, शिवम, दीपक, मयूरी आदि उपस्थित थे ।
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

0 Comments