आज दिनांक: 04 सितंबर, 2023 को एम. डी. जैन इंटर कॉलेज, हरिपर्वत, आगरा में एन.जी.ओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने अपना न्यूट्रिशन वीक मनाया।

जैसा कि हम सभी को मालूम है की सरकार ने दिनांक: 1 से 7 सितंबर को न्यूट्रिशन वीक घोषित कर दिया है, जिसके तहत आज हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने एम.डी. जैन स्कूल के बच्चों के साथ अपना न्यूट्रीशन सप्ताह मनाया। 

इस अवसर पर एनजीओ की डाइटिशियन नेहा रावत जो कि दिल्ली से आईं थी, ने बच्चों को कैसे स्वस्थ रहा जाए और हमारी थाली में किस तरह से बैलेंस डाइट फूड होना चाहिए बताया।

उन्होंने बताया कि एक थाली में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन, मिनरल फाइबर फैट सभी का संतुलन होना चाहिए तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे।






इस अवसर पर अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि, यह  पूरा सप्ताह न्यूट्रिशन वीक के रूप में विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों को कैसे स्वस्थ रहा जाए, क्या खाया जाए, आदि विषयों पर जागरूक करके  जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष सुमन सुराना, सचिव डॉक्टर हरवीर, प्रधानाचार्य जी, डाइटिशियन नेहा रावत, प्रिया वर्मा, शिवम शर्मा, क्षमा रावत आदि उपस्थित थे।