शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने आज दिनांक 12 सितंबर, 2023 को प्राथमिक विद्यालय कन्या नया घेर में, अंगदान महादान करें इसमें योगदान, विषय पर जागरूकता अभियान चलाया।
इसके अलावा आज प्राथमिक विद्यालय के अभिभावकों को बुलाकर उनको अंगदान के महत्व के बारे में बताया गया।
एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि इस जागरूकता अभियान को हम काफी दिनों से चला रहे हैं, एनजीओ द्वारा अडॉप्टेड प्राथमिक विद्यालय में अभिभावक को बुलाकर अंगदान महादान के बारे में बताया।
संस्थापक अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया की एक व्यक्ति मरने के पश्चात आठ लोगों को जीवन दान दे सकता है उनके जीवन में रोशनी की नई किरण ला सकत है।
इसके अलावा उन्होंने सभी अभिभावकों को दिनांक: 16 सितम्बर को जीआईसी मैदान में होने वाले अंगदान महादान मैं अपनी सहभागिता देने को कहा एवं सभी अभिभावकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित किया।
सभी 16 तारीख को जीआईसी मैदान में 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे के बीच में आए और अपना पंजीकरण कराए।
इस अवसर पर बच्चों के अभिभावको के अलावाएनजीओ की अध्यक्ष सुमन सुराना, स्कूल की प्रिंसिपल मंजू चेंगरानी, दीक्षा, दीपाली जैन, रवीना, मधु, रेखा, अंशुल खंडेलवाल, शिवम आदि उपस्थित थे।


.jpeg)
.jpeg)


.jpeg)




0 Comments