अंतरराष्ट्रीय ताज रंग मोहत्सव डॉ बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में रंगारंग आगाज हुआ नटरांजलि थिएटर आर्ट्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति कुलपति आशुरानी ने स्वाधीनता सेनानी दिवंगत रोशनलाल गुप्त व उनकी धर्मपत्नी रामलता गुप्त की स्मृति में नारी गौरव सम्मान से सुमन सुराना जी के साथ और भी कई महिलाओं को नवाज़ा गया।



और इस कार्यक्रम में विदेश से आए लोक कलाकारो ने जगन्नाथ नित्य, नेपाल का पहाड़ी नित्य और कथक नित्य की प्रस्तुतियों से मन मोह लिया ।



मुख्य अथिति कुलपति आशुरानी ने कहा साहित्य, संगीत, और कला के बिना व्यक्तित्व की कल्पना भी निरथल निरर्थक है। हमारे देश में हमारी संस्कृति सभ्यता और संस्कार कला के प्रोत्साहन के लिए सदैव अग्रसर रहते है।