शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने आज दिनांक 13 सितंबर, 2023 को प्राथमिक विद्यालय मंडी सैयद खां, और कंपोजिट विद्यालय श्यामा देवी दोनो ही विद्यालय मैं, अंगदान महादान करें इसमें योगदान, विषय पर  जागरूकता अभियान चलाया।



प्राथमिक विद्यालय मंडी सैयद खां, और कंपोजिट विद्यालय श्यामा देवी दोनो ही विद्यालय मैं के अभिभावकों को बुलाकर उनको अंगदान के महत्व के बारे में बताया गया जिसमें 100 से भी अधिक अभिभावक शामिल हुऐ थे।

एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि इस जागरूकता अभियान को हम काफी दिनों से चला रहे हैं, एनजीओ द्वारा प्राथमिक विद्यालय मंडी सैयद खां, और कंपोजिट विद्यालय श्यामा देवी में अभिभावक को बुलाकर अंगदान महादान के बारे में बताया। 

संस्थापक अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया की एक व्यक्ति मरने के पश्चात आठ लोगों को जीवन दान दे सकता है उनके जीवन में रोशनी की नई किरण ला सकत है। 

इसके अलावा उन्होंने सभी अभिभावकों को दिनांक: 16 सितम्बर को जीआईसी मैदान में होने वाले अंगदान महादान मैं अपनी सहभागिता देने को कहा एवं सभी  अभिभावकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित किया।

सभी 16 तारीख को जीआईसी मैदान में 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे के बीच में आए और अपना पंजीकरण कराए।


इस अवसर पर बच्चों के अभिभावको के अलावा एनजीओ की अध्यक्ष सुमन सुराना, कैलाश सारस्वत (एडवाइजरी हेड), डॉ हरवीर सिंह चौहान (सचिव), प्रिया मेम, स्कूल के प्रिंसिपल शिव कुमार शर्मा, टीचर्स कविता जैन, सोनिया, रेनू खरे, विनीता, गरिमा सारस्वत, शिवम शर्मा आदि उपस्थित थे।