शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एन.जी.ओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने दिनांक: 06 दिसंबर, 2023 को St johns चौराहे के पास हनुमान जी के मंदिर पर, भंडारे का अयोजन किया एवं आम जन मानस, बच्चों व बुजुर्गअम्मा लोगों के साथ अपना जन्मदित मनाया।
अध्यक्ष सुमन सुराना ने कहा कि, मेरे जन्मदिन पर इतने सारे लोगों का मुझे आशीर्वाद मिल रहा है इसके लिए मैं आप सभी लोगों को बहुत आभार प्रकट कर रही हूं।
आज मुझे आम जन मानस के लिए भंडारा करके बहुत ही आनंद की अनुभूति हुई। और उसके पश्चात हमारी एनजीओ द्वारा अडॉप्टेड स्कूल के बच्चों के साथ नाश्ता करके बेहद आनंद आया।
उसके पश्चात हमने विधवा आश्रम में जाकर बुजुर्ग माताओ के साथ भोजन किया। आम जन मानस, बच्चों व बुजुर्गअम्मा लोगों के साथ आज मुझे जन्मदिन मना कर मुझे बहुत-बहुत अच्छा लगा।
इस अवसर अध्यक्ष सुमन सुराना के अलावा, एंजियो के मेंबर्स व वालंटियर्स उपस्थित रहे।


.jpeg)


.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)

0 Comments