आज आज एनजीओ हेल्पिंग हैंड  फाउंडेशन के एडवाइजरी हेड डॉ विनोद  महेश्वरी जी के पिताजी स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी जी की किताब के विमोचन में सम्मिलित होने का अवसर मिला। पूरे एनजीओ परिवार की ओर से डॉक्टर विनोद माहेश्वरी जी का बहुत-बहुत आभार उन्होंने बहुत ही अच्छे से एनजीओ के एडवाइजरी हेड डॉक्टर कैलाश सारस्वतजी और मेरा सम्मान किया ।वहां जाकर द्वारिका प्रसाद महेश्वरी जी के जीवन  से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि उनके सुपुत्र डॉ विनोद महेश्वरी जी  जैसी महान शख्सियत भी हमारी एनजीओ में जुड़ी हुई है ।और हमें अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं। एक बार तहे दिल से फिर से पूरे एनजीओ परिवार की ओर से डॉक्टर विनोद माहेश्वरी जी का बहुत-बहुत आभार। वहां बाल कवि की कविताओं ने मन मोह लिया उसमें से एक बालिकाओं को डॉक्टर केलाश सारस्वत और मेरी ओर से  से सम्मानित भी किया।