शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एन.जी.ओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा दिनांक: 26 जनवरी, 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय कन्या नया घेर रिंग रोड, आगरा में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया ।स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी बहुत सुंदर प्रस्तुति की।
इसके अतिरिक्त दीवानी चौराहे पर भारत माता की मूर्ति पर माला अर्पण किया और भारत विकास परिषद की विक्रमादित्य शाखा तथा इंडिया राइजिंग के साथ मिलकर  झंडा ध्वजारोहण कार्यक्रम में भागीदारी दी।







एनजीओ अध्यक्ष सुमन सुराणा ,डॉ कैलाश सारस्वत और प्रिंसिपल मंजू चैगरानी जी ने झंडा फहराया।सुमन सुराणा जी  ने बच्चो को बताया के 26 जनवरी 1950 को हमारे प्यारे देश का  संविधान लागू हुआ था। और हमारे देश के जवान कैसे देश की सीमाओं पर हमारे पूरे देश की रक्षा करते हैं और हम अपने देश को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं हम किस क्षेत्र में अच्छा कार्य कर सकते हैं अपने देश को कितनी ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं इस सब के बारे में जानकारी दी गई। जिससे बच्चों को बहुत अच्छा लगा और इस अवसर पर बच्चों को  बूंदी के लड्डू और बिस्किट वितरित किए गए। 












इस अवसर पर अध्यक्ष सुमन सुराना, एडवाइजरी हेड डॉ. कैलाश सारसवत (होम्योपैथी),सचिव डॉ. हरवीर  सिंह चौहान (डेंटिस्ट), मंजू चिंगरानी, अंशुल खंडेलवाल, रुबीना, दीक्षा, रेखा आदि शिक्षिकाएं ओर
वॉलिंटियर शिवम, यशपाल, आकांक्षा, गरीमा, सौम्या, साक्षी,  मयूरी, आदि उपस्थित रहे।