शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एन.जी.ओ हेल्पिंग ने मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में दिनांक 15 जनवरी, 2024 को  तकरीबन 300-400 कंबलों , खिचड़ी व गजक का वितरण किया।


शॉल का वितरण सुभाष बुद्धि राजा पानीपत की ओर से किया गया।




इस अवसर पर अध्यक्ष सुमन सुराना के अलावा, डॉ. कैलाश सारस्वत, डॉ. हरवीर सिंह चौहान,सौरव सुराणा,  बॉलिंटियर्स शिवम, रोहित, अन्य एक्जीक्यूटिव मेंबर्स उपस्थित रहे।