शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एन.जी.ओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा दिनांक: 08 जनवरी, 2024 को बनवासी छात्रावास सेक्सरिया हाउस, आर.बी.एस कॉलेज के पास, आगरा में खाद्य सामग्री चावल, दाल, तेल, चीनी, आटा, कंबल एवं आरो मशीन का वितरण किया गया।

एनजीओ के एडवाइजरी हेड डॉ. कैलाश सारस्वत ने 20 लीटर की आरो मशीन दी एवं डॉ. प्रियंका पारेख, गरिमा मंगल, डॉक्टर हरवीर सिंह, रिचा गोयल और सुमन सुराना ने वनवासी छात्रावास में राशन सामग्री आदि का वितरण किया।

अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि मकर संक्रांति तक हर दिन कंबल और खाद्य सामग्री वितरण का कार्यक्रम बस्तियों  और गांव में किया जाएगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष सुमन सुराना, डॉ. कैलाश सारस्वत, डॉ. हरवीर सिंह चौहान, अखिल भारतीय वनवासी अध्यक्ष अनुराधा भाटिया, वॉलिंटियर आकांक्षा, गरिमा और वंदना एवं छात्रावास के बच्चियां उपस्थित थे।