शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एन.जी.ओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा कल दिनांक: 11 जनवरी, 2024 के,एस, पब्लिक इंटर कॉलेज, नंदलालपुर में कंबल वितरण और निःशुल्क स्वास्थ शिविर लगाया गया।जिसमें 200 से भी ज्यादा लोगों का एनजीओ द्वारा निशुल्क चेकअप कराया गया।





एनजीओ अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि, हम ऐसे नि:शुल्क स्वास्थ शिविर हमारे अडॉप्टेड गांव में लगाते रहते हैं।
दंत, स्त्री, नेत्र, ऑर्थो आदि का विशेषज्ञों ने किया परीक्षण
 वैसे तो वर्तमान में समाजसेवा खूब बढ़चढकर हो रही है, परंतु  शहर की मलिन, पिछड़ी, अति पिछड़ी, व ग्रामीण क्षेत्र में जाकर हमारी संस्था हेलपिंग हैंड फाउंडेशन कार्य कर रही है। 



इसी के तहत एनजीओ की फाउंडर सुमन संजय सुराना ने  नंदलालपुर में स्थित के एस पब्लिक इंटर कॉलेज में महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों के लिए नि: शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया।
विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश उर्फ संजय बघेल ने एनजीओ हेलपिंग हैंड फाउंडेशन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नि: शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर संस्था की अध्यक्षा सुमन सुराना ने जो कार्य किया है वह नि: संदेह सराहनीय व प्रसंशनीय कार्य है।






आयोजन की सफलता के बाद एनजीओ हेलपिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्षा सुमन सुराना ने बुजुर्गों को कम्बल वितरण भी किये, साथ में सभी को नववर्ष की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए सभी से एक शपथ भी ली कि हम अपने आस-पास न गंदगी करेंगे और न ही होने देंगे तथा प्लास्टिक की पॉलोथिन का प्रयोग न करने की कोशिश करते हुए बाजार जाते वक्त घर से जूट अथवा कपड़े का थैला साथ लेकर जाएंगे।










शिविर में निम्न डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान की, जिसके नाम इस प्रकार हैंग-
डॉ. कैलाश सारसवत (होम्योपैथी), डॉ. अभिलाषा प्रकाश (गायेनेकोलॉजिस्ट), डॉ. गगन बंसल (मेडिसिन), डॉ. हरवीर  सिंह चौहान (डेंटिस्ट), डॉ. नूतन गहलोत (डेंटिस्ट) आदि।
इस अवसर पर सभी डॉक्टर्स की उपस्थिति के अलावा अध्यक्ष सुमन सुराना, वॉलिंटियर आकांक्षा, गरीमा, सौम्या आदि उपस्थित रहे।