शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एन जी ओ हेल्पिंग हैण्ड फाउंडेशन ने दिनांक 05-05-2024 को बीजेपी सांसद प्रत्याशी प्रो. एस. पी. सिंह भगेल जी के द्वारा निकाली गई रोड सो यात्रा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य योगदान दिया | इस कार्यक्रम में हमारे एन जी ओ के अध्यक्ष सुमन सुराणा और एन जी ओ से जुड़े सभी लोग मौजूद थे | अध्यक्ष सुमन सुराणा जी के तरफ से पानी , लस्सी , छाछ की भरपूर व्यवस्था कराइ गई थी |