शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा बनाई गई “हैल्पिंग भारत” पत्रिका का विमोचन राष्ट्र संत डा.लोकेश मुनि महाराज के द्वारा दिंनाक 17-04-2024 को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में किया गया । जिसकी संपादक श्रीमती सुमन सुराणा जी है | इस समारोह में देश के विभिन्न प्रांतों से आए संत, समाजसेवी और साहित्यकार मौजूद थे |