आगरा शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एन जी ओ हेल्पिंग हैण्ड फाउंडेशन और उस संस्था से जुड़े सभी लोगो ने मिलकर एक कार्यक्रम (पहले करे मतदान फिर करे जलपान) का आयोजन खेल गांव दयालबाग में किया |
एन जी ओ के संस्थापक एंव अध्यक्ष सुमन सुराणा ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है की लोगो को ज्यादा से ज्यादा संख्या में यह जागरूक करना की वो इस लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने के लिए अपना भरपूर योगदान दे |