अपनी दिनचर्या में  एनजीओ की ओर से चार से पांच बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी तथा अपने आगरा शहर के सांसद माननीय कैबिनेट मिनिस्टर एसपी सिंह बघेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हम प्रतिवर्ष रक्तदान महादान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते हैं। इसी श्रृंखला में आज हमारे आगरा शहर के सांसद एवं कैबिनेट राज्य मंत्री डॉक्टर एस,पी,सिंह, बघेल जी के जन्मदिन के अवसर पर एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।



उनके 64 में जन्मदिन पर एनजीओ की ओर से 64 यूनिट रक्तदान लाइफ लाइन ब्लड बैंक में किया गया। जिन्होंने रक्त दान दिया उनके नाम इस प्रकार है संतोष कुमार अग्रवाल, हेमेंद्र प्रजापति, आकांक्षा,अंजू, हर्ष, यशिका आयुषी हर्षित प्रतियुल, डॉ सीमा सदाना, रिचा गोयल, डॉ हरवीर सिंह चौहान, डॉ एकता एनल गुप्ता आदि तकरीबन 64 लोगों ने अपना रक्तदान देकर माननीय मंत्री जी श्री एसपी सिंह बघेल के जन्मदिन को सार्थक बनाया।



एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन सुराणा ने बताया की 4:00 बजे तक 45 यूनिट रक्त का दान हो चुका है 64 यूनियन करने का है शायद शाम तक वह हो जाएगा।