बच्चों के गाँधी डॉ. द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी और महान गीतकार पद्मश्री गोपाल दास नीरज सहित चार विभूतियों को मरणोपरांत मिलेगा बेस्ट फादर अवार्ड व अफलातून संस्था के कार्यक्रम में पोस्टर विमोचन करते एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेश की अध्यक्षा सुमन सुराना सुशील नोतनानी, डॉ. सुशील गुप्ता, पार्षद मुरारी लाल गोयल व अन्य लोग शामिल हुए।
0 Comments