शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एन.जी.ओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा वनवासी कल्याण आश्रम, सुल्तानगंज की पुलिया में जाकर बच्चों के साथ डॉक्टर्स डे मनया।

 



एनजीओ अध्यक्ष सुमन सुराना ने डॉ अभिलाषा प्रकाश, डॉ सीमा सदाना, डॉ सोनल गुप्ता, व अन्य डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया ।









डॉ अभिलाषा प्रकाश तथा डॉक्टर सोनल गुप्ता ने बच्चों को सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर के बारे में जानकारी दी । कैसे बीमारी से बचा जाए और कैसे पूर्ण रूप से स्वच्छ रहें इसके बारे में बताया ।


इस उपलक्ष में कार्यक्रम में शामिल हुए एनजीओ अध्यक्ष सुमन सुराना, डॉ अभिलाषा प्रकाश, डॉ सीमा सदाना, डॉ सोनल गुप्ता, डॉ सुनीता पंजवानी, डॉक्टर प्रतिमा डॉ निधिव अन्य डॉक्टर्स व एनजीओ के वॉलिंटियर्स यशिका, शिवम रोहित आकांक्षा एवं  आश्रम की 25 से 30 बालिका उपस्थित रहे ।