यह कार्यक्रम खाटू श्याम मंदिर, जीवनी मंडी में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चला, जिसमें 30 यूनिट रक्त का सफलतापूर्वक दान किया गया। 

















\
शिविर में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सौरव नगर, डॉ. अभिलाषा प्रकाश, डॉ. सशिपाल सदाना, डॉ. वीना जैन, डॉ. एएमबी जैन, डॉ. गगन बंसल, डॉ. नीतू चौहान, डॉ. स्मिता नगर, डॉ. संजय सक्सेना, डॉ. एलके गर्ग, डॉ. सुमित गुप्ता, डॉ. अभिनव पंडित, डॉ. मानव अग्रवाल, डॉ. अंकित गुप्ता, डॉ. श्रेय सरस्वत, डॉ. संध्या गुप्ता, डॉ. अभिनव शर्मा, डॉ. आकांक्षा सिंघल, डॉ. नूतन घेलोत, डॉ. अमित बंसल, और डॉ. सोनल बंसल ने निःशुल्क सेवाएं प्रदान कीं।








कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी, संपादक भूपेंद्र चौधरी जी, समाजसेवी मधु बघेल जी, कवियेत्री रुचि चतुर्वेदी ,रीना जी प्रोफेसर कैलाश सारस्वत आदर्श नंदन गुप्ता जी शरद गुप्ता जी डॉक्टर विनोद माहेश्वरी डॉक्टर वीना जैन जी डॉक्टर एमडी जैन जी तकरीबन 100 से 150 लोगो की उपस्थिति रही । यह आयोजन अत्यंत सफल रहा और इसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया।