इस विशेष मौके पर अध्यक्ष सुमन सुराना ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की मुहिम "एक पेड़ मां के नाम" को आगे बढ़ाते हुए बच्चों को समझाया कि जैसे एक मां अपने बच्चों की जीवनभर प्रेम से देखभाल करती है, वैसे ही एक पेड़ हमें ऑक्सीजन, फल, छाया, हवा आदि के रूप में मां की तरह हमारी देखभाल करता है। उन्होंने सभी बच्चों से अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने का संकल्प करवाया और बच्चों ने शपथ ली कि वे भी अपनी मां के नाम पर एक-एक पेड़ लगाएंगे।

आज के कार्यक्रम में अनेक प्रकार के पौधे लगाए गए जिनमें अमरूद, अनार, सेतश, और हरिशंकरी शामिल थे । इस महत्वपूर्ण पहल में प्रो. कैलाश सरस्वत, रिचा गोयल, नूतन गहलोत, और स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू मैम भी शामिल रहीं।



एनजीओ  के सभी वालंटियर्स जैसे यशिका, मयूरी, आयुषी, निशा, आकांक्षा, अंजू, गरिमा, आस्था, और कीर्ति ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।