संस्था की फाउंडर अध्यक्ष श्रीमती डॉक्टर सुमन संजय सुराणा ने बताया की शिविर में 9 से 14 वर्ष की 18 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगाई गई। यह महत्वपूर्ण कार्य संस्था की संरक्षक डॉ. अभिलाषा प्रकाश द्वारा स्वर्गीय श्री कमल प्रकाश की स्मृति में किया गया। 









इस अवसर पर बालिकाओं को डॉक्टर अभिलाषा प्रकाश के द्वारा सर्वाइकल कैंसर के बारे में एक व्याख्यान देकर समझाया गया कि क्या होता है और इसे कैसे बचा जाए।इस वैक्सीनेशन शिविर का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान करना था।





इस कार्यक्रम में शामिल रहे: एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉक्टर सुमन सुराणा , संरक्षक डॉ. अभिलाषा प्रकाश ,डॉ. कैलाश सारस्वत, हर काम में दोनों संरक्षक के रूप में अपनी पूरी भूमिका निभाते हैं और हर कार्यक्रम और प्रोजेक्ट में सबसे आगे रहते हैं और पूरा सहयोग देते हैं कार्यक्रम को सफल बनाने सबसे आगे रहते हैंअपनी पूरी भूमिका निभाते हैं बहुत-बहुत धन्यवाद हमारे प्यारे संरक्षक डॉक्टर अभिलाषा प्रकाश मैंम और डॉक्टर प्रोफेसर कैलाश सारस्वत सर डॉ. मानसी राय डॉ. अनुराधा और कन्या छात्रावास की 20 बालिकाएं साथ ही एनजीओ की वॉलिंटियर्स यशिका, मयूरी, अंजू, और आयुषी  उपस्थित थी।