कार्यक्रम की शुरुआत मनोवैज्ञानिक डॉ. प्रिया श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य थैरेपी और Psychological First Aid के उद्देश्य को समझाने से हुई। उन्होंने बच्चों को संकट के समय में सुरक्षा, शांति, सहारा, आत्मनिर्भरता, और आशा बनाए रखने के तरीकों पर जानकारी दी।



शिविर के अंत में संस्था की अध्यक्ष, श्रीमती सुमन सुराना जी ने बच्चों को आत्मविश्वास के साथ खुलकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कठिनाइयों का सामना करने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि हर महीने इसी प्रकार के जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सहायता मिल सके।




बाल दिवस के उपलक्ष्य में सभी बच्चों को श्रीमती सुमन सुराना जी द्वारा चिप्स और बिस्किट के पैकेट भी वितरित किए गए, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया।





इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष श्रीमती सुमन सुराना, डॉ. प्रिया श्रीवास्तव, सोशल मीडिया प्रमुख याशिका, स्कूल के प्रधानाचार्य बाल कृष्ण कटारिया, अन्य शिक्षकगण, और 9वीं से 12वीं कक्षा तक के 100 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे।