हमें अत्यंत गर्व और हर्ष हो रहा है कि हमारे NGO Helping Hand Foundation के तत्वावधान में लिटरेसी मंथ चल रहा है। सुमन सुराना जी के मार्गदर्शन में हमारी इंटर्नशिप की 30 होनहार बालिकाएँ सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की ज्योति जलाने के लिए अपने योगदान की यात्रा पर निकल पड़ी हैं।







इन बालिकाओं की कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण हमारे संगठन की इस पहल को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं। हम इन सभी बालिकाओं को उनके योगदान के सम्मान में इंटर्नशिप प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे। आज के समय में कॉलेजों में इंटर्नशिप करना अनिवार्य होता जा रहा है, और आगरा में Helping Hand Foundation एकमात्र ऐसा NGO है जो इस तरह का प्रमाणित इंटर्नशिप कार्यक्रम उपलब्ध कराता है। 🌟📚