कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत सुंदर नाट्य प्रस्तुतियों से हुई। इन प्रस्तुतियों में बच्चों ने अपने अभिनय कौशल और क्रिसमस की पवित्र भावना को बखूबी प्रस्तुत किया। बच्चों की इन अद्भुत प्रस्तुतियों से प्रेरित होकर, सुमन सुराना जी ने अपने संबोधन में कहा,

"ये बच्चे मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हम जो भी कर सकें, वह हमेशा कम ही रहेगा। हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन इन बच्चों की हर आवश्यकता पूरी करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।"







कार्यक्रम के दौरान सिस्टर एलिजाबेथ ने सुमन सुराना जी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए उनके समाजसेवा के योगदान को सराहा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन के समय जब सेंट पेट्रिक पेरिस सोशल वर्क सेंटर बंद था और गरीब परिवारों के बच्चों को भोजन की भारी समस्या का सामना करना पड़ा, तब हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने प्रतिदिन 120-150 बच्चों और उनके भाई-बहनों के लिए गर्म और ताजा भोजन उपलब्ध कराया। यह सेवा लगातार 4 महीनों तक जारी रही और आज भी ये बच्चे हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के साथ जुड़े हुए हैं। कार्यक्रम के अंत में, सुमन सुराना जी ने सांता की भूमिका निभाई और बच्चों को क्रिसमस के उपहार वितरित किए। उन्होंने सभी बच्चों से कहा,"कभी भी मेरी आवश्यकता हो, तो मुझे अवश्य बताएं। मैं हमेशा आपके साथ हूं।"