इस अवसर पर अनुपम मैम और विदू मैम ने अध्यक्ष सुमन सुराना जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगरा में आपका एनजीओ ही एकमात्र ऐसा संस्थान है जो इन बच्चियों को सर्टिफाइड कोर्स पूरा करने का अवसर प्रदान करता है। यहां से बच्चे वे सभी आवश्यक कौशल सीखते हैं, जो उनके भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।कार्यक्रम के दौरान, सुमन सुराना जी ने बच्चियों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन बच्चियों ने विनम्रता और कुशलता के साथ न केवल अपने कार्य को अंजाम दिया, बल्कि समाज की सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सरकारी स्कूलों में जाकर इन्होंने बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ाया, जिससे समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ा।


सुमन जी ने यह भी बताया कि आप लोगों द्वारा पढ़ाए गए बच्चों में से जो बच्चे शीर्ष स्थान प्राप्त करते हैं, उन्हें हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा निजी स्कूलों में दाखिला दिलवाया जाता है। अब तक 40 से 50 बच्चों का एडमिशन भी फाउंडेशन के माध्यम से करवाया जा चुका है।सुमन जी ने अनुपम मैम का विशेष रूप से धन्यवाद दिया, जिन्होंने इन बच्चियों को हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन से जोड़ा और इस कोर्स का हिस्सा बनाया। उनकी पहल से ही इन बच्चियों को सीखने और स्वयं को निखारने का अवसर मिला।


इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सुमन सुराना जी सभी इंटर्नशिप गर्ल्स के साथ डायरेक्टर,अनुपम मैम, बेकुंठी देवी की  विदू मैम, और फाउंडेशन की वॉलंटियर्स याशिका, मयूरी, अंजू, कीर्ति, आस्था, निशा, गरिमा, और आकांक्षा उपस्थित रहीं।