कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा शानदार ग्रुप डांस से हुई, जिसमें विशेष बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। इसके बाद सुमन सुराना जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर और अन्य खेल आयोजित किए गए, जिसमें हर कक्षा से प्रथम विजेताओं को सुमन जी ने उपहार देकर सम्मानित किया।


समापन पर सिस्टर अल्फोंसा ने सुमन जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुमन जी हमेशा हमारी सहायता के लिए तत्पर रहती हैं। जब भी हमें बच्चों के लिए किसी भी चीज़ की आवश्यकता होती है, हम बिना झिझक उनसे कहते हैं और वे पूरी निष्ठा से हमारी मदद करती हैं। वे अपनी खुशियाँ भी हमारे बच्चों के साथ साझा करती हैं और अपनी सालगिरह तथा जन्मदिन हर साल हमारे साथ मनाती हैं।” सुमन जी ने अपने संबोधन में कहा, "ये बच्चे मेरी खुशी हैं, और इनके लिए योगदान करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।"


कार्यक्रम का समापन सुमन जी द्वारा बच्चों को रिफ्रेशमेंट बांटने के साथ हुआ। इस आयोजन में अध्यक्षा सुमन सुराना सिस्टर अल्फोंसा, सिस्टर पीटर, शिक्षकगण, और स्वयंसेवी सदस्य - यशिका, मयूरी, अंजू, आयुषी, निशा, आकांक्षा, सौम्या, और गरिमा ने सक्रिय भूमिका निभाई।