इस सेवा कार्य में संस्था की संस्थापक *श्रीमती सुमन सुराना, संरक्षक **डॉ. कैलाश सारस्वत, एवं संस्था के सभी स्वयंसेवक सक्रिय रूप से शामिल रहे। **आज के कार्यक्रम में लगभग 50 कंबल वितरित किए गए*, और आने वाले दिनों में इस संख्या को और बढ़ाया जाएगा।  



हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन हर वर्ष इस पुनीत कार्य का आयोजन करता है, जिससे ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत मिल सके। संस्था समाज के वंचित वर्गों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।  




इस दौरान वहां उपस्थित *एक बुजुर्ग बाबा की आँखों के इलाज के लिए* संस्था की संस्थापक *डॉ. सुमन सुराना* और *प्रोफेसर कैलाश सारस्वत* द्वारा सहायता प्रदान की गई।  



कार्यक्रम के अंत में *लालू पंडित जी* द्वारा *डॉ. सुमन सुराना* को सम्मानित किया गया। साथ ही, *डॉ. कैलाश सारस्वत और डॉ. अंकित गुप्ता* को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था को *पितांबरी माता का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ।*हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन* समाज सेवा के कार्यों में निरंतर योगदान देता आ रहा है और भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहेगा