कार्यक्रम में हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की संस्थापक सुमन सुराना जी ने विद्यालय की बच्चियों को 'गुड टच और बैड टच' के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बच्चियों को जागरूक करते हुए बताया कि किस प्रकार से उन्हें सतर्क रहना चाहिए और यदि कोई अनुचित घटना घटती है, तो बिना डरे अपनी माँ, स्कूल की शिक्षिका या किसी विश्वसनीय व्यक्ति को इसकी जानकारी दें।सुमन सुराना जी ने बच्चियों को यह समझाया कि आत्मरक्षा और जागरूकता ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया कि किसी भी असहज स्थिति में चुप न रहें और अपनी बात खुलकर कहें।





कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को नाश्ते के पैकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू जी, शिक्षकों में अंशुल खंडेलवाल सर और हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की प्रमुख स्वयंसेवक यशिका, रिया, मोहिनी, अंजू सहित कई अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने बच्चियों को न सिर्फ शिक्षित किया, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।