कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया, जिसमें बेस्ट डांसर, बेस्ट अटेंडेंस, आर्ट एंड क्राफ्ट विद्यालय में सबसे अनुशासित एवं क्लीनिंगनेस जैसी श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। 






















इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल मंजू मैम डॉ. हरवीर सिंह चौहान, अंशुल खंडेलवाल ,रूपाली तथा एनजीओ के समर्पित वॉलंटियर्स -याशिका, रिया, अंजू सिंह, दीक्षा, रचना भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सुमन सुराना जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा, अनुशासन और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला एवं सभी विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रशासन एवं उपस्थित सभी लोगों ने हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के इस सामाजिक योगदान की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता की कामना की।