यह टीकाकरण अभियान 10 वर्ष एवं 16 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को डिफ्थीरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव हेतु संचालित किया गया। इस पुनीत कार्य में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिलाधिकारी, आगरा एवं जिला स्वास्थ्य समिति, आगरा का संयुक्त सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान कुल 50 से 60 बच्चों को टीका लगाया गया, जिससे नन्हे बच्चों के स्वास्थ्य को मजबूत आधार प्रदान किया गया।


















इस अवसर पर WHO टीम की डॉ. महिमा चतुर्वेदी, डॉ. मेघना शर्मा, यूनिसेफ से राहुल कुलश्रेष्ठ, CMO ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारीगण, स्कूल की प्रधानाचार्या मंजू जी,  हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के सोशल मीडिया प्रमुख यशिका श्रीवास्तव, अंशुल खंडेलवाल एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

डॉ. सुमन सुराना ने इस अवसर पर कहा –
"बचपन को बीमारियों से सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। यह अभियान एक सशक्त, स्वस्थ और सुरक्षित समाज की ओर उठाया गया एक महत्त्वपूर्ण कदम है।" हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन  का यह प्रयास समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने और बाल संरक्षण के प्रति जनभागीदारी बढ़ाने की दिशा में अत्यंत सराहनीय है।