अध्यक्ष सुमन सुराणा ने बताया की आदरणीय मुख्यमंत्री योगी जी की स्कूल चलो अभियान के तहत और सीडीओ मैडम प्रतिभा सिंह के मार्गदर्शन में हमने आज जागरूकता रैली निकाली। इसी प्रकार हम अपने अन्य अडॉप्टेड प्राथमिक विद्यालय में भी दो-चार दिन के अंदर स्कूल चलो रैली निकालेंगे ।कुछ स्कूलों में हम निकाल चुके हैं ,जिससे गली बस्ती के ज्यादा से ज्यादा बच्चे जागरूक होंगे और स्कूल पढ़ने आएंगे।
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष गतिविधि का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों को वेस्ट मटेरियल यानी अनुपयोगी सामग्री से क्राफ्ट बनाना सिखाया गया। इस क्रिएटिव एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों की रचनात्मक सोच को निखारने के साथ-साथ उन्हें पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। बच्चों ने रंग-बिरंगे और कलात्मक वस्तुएं तैयार कीं, जिन्हें उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों द्वारा सराहा गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत श्रेष्ठ कार्य करने वाले छात्रों को डॉ. सुमन सुराना जी द्वारा उपहार भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इनमें प्रथम स्थान पर भास्कर, द्वितीय स्थान पर संध्या एवं सोनाक्षी, तथा तृतीय स्थान पर विवेक को सम्मानित किया गया। बच्चों को मिले इस प्रोत्साहन ने उनके आत्मविश्वास को और भी मजबूती प्रदान की।
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू जी, शिक्षिका रूपाली मैम, सोशल मीडिया हेड यशिका श्रीवास्तव, अंजू सिंह साथ ही हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के समर्पित स्वयंसेवक विपिन, गौरव, विकास, सुरभि, रिया, मोहिनी आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों को स्वादिष्ट रिफ्रेशमेंट वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरों पर प्रसन्नता और संतोष झलकता दिखाई दिया। यह आयोजन न केवल शिक्षा के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि सामाजिक सहभागिता और रचनात्मकता के मेल से एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।
.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)


.jpeg)


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)


0 Comments