इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. सलोनी सिंह बघेल (MBBS, MS – ENT Specialist) ने आधुनिक मशीनों के माध्यम से कान, नाक व गले की जाँच की और रोगियों को उचित परामर्श व उपचार प्रदान किया। लगभग 50 से 60 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। शिविर में हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की टीम सक्रिय रूप से उपस्थित रही। उपस्थिति में रहे डॉ. सुमन सुराना (अध्यक्ष व संस्थापक) डॉ. कैलाश सारस्वत (पैट्रन हेड) डॉ. हरवीर सिंह चौहान (सचिव) यशिका श्रीवास्तव (सोशल मीडिया हेड) अंजू सिंह (कोऑर्डिनेटर) सेवा में जुटे रहे स्वयंसेवक अनीता श्रीवास्तव, आस्था श्रीवास्तव, सलोनी, विपिन, सुरभि, आयुषी, गौरव, श्वेता जी, आयुष, आर्यन, अंकित, रजत, शुभम, कीर्ति एवं अन्य।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. सलोनी सिंह बघेल जी को डॉ. सुमन सुराना जी द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यह शिविर जन सेवा का एक प्रेरणादायी उदाहरण बना, जिसकी सभी उपस्थितजनों ने सराहना की।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

0 Comments