इस शिविर में देश के जाने-माने नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आधुनिक उपकरणों की सहायता से विस्तृत एवं गहन जांच की गई। शिविर में सेवाएँ देने वाले प्रमुख नेत्र चिकित्सकों में शामिल थे *डॉ. प्रदीप साने* (एम.बी.बी.एस., एम.एस. (नेत्र), सी.सी.एल.पी.) *डॉ. कौस्तुभ साने* (एम.एस., एफ.आई.एस., एफ.सी.आर.एस., अरविन्द आई हॉस्पिटल), फेलोशिप इन एन्टीरियर सेगमेंट, फेलोशिप इन कॉर्निया एवं रिफ्रैक्टिव सर्जरी *डॉ. मोनिशा आप्टे* (एम.एस., एफ.वी.आर.एस., एफ.ए.आई.सी.ओ.) — रेटिना इंस्टिट्यूट ऑफ कर्नाटका से नेत्र रोग विशेषज्ञ, परामर्शदाता सर्जन – विट्रियोरेटिना, यूवीआ एवं आरओपी विशेषज्ञ *डॉ. ललित कुमार*, जिन्होंने अत्याधुनिक मशीनों से नेत्र परीक्षण कर मरीजों को उचित परामर्श व उपचार प्रदान किया।
*शिविर में विशेष रूप से यह बात सराहनीय रही कि नेत्र जांच अत्यंत सूक्ष्मता, गंभीरता एवं कुशल तकनीक से की गई, जिससे मरीजों को अत्यंत संतोषजनक अनुभव प्राप्त हुआ। रोगियों ने न केवल जांच प्रक्रिया की सराहना की, बल्कि डॉक्टरों के व्यवहार और सेवा-भाव को भी उत्कृष्ट बताया।*
शिविर में हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की टीम पूरी सक्रियता एवं सेवा भावना के साथ उपस्थित रही। प्रमुख उपस्थिति में रहे डॉ. सुमन सुराना (संस्थापकाध्यक्ष) डॉ. कैलाश सारस्वत डॉ. विनोद माहेश्वरी (पैट्रन हेड) डॉ. हरवीर सिंह चौहान (सचिव) डॉ. अंकित गुप्ता (कोऑर्डिनेटर) शशि सहगल यशिका श्रीवास्तव (सोशल मीडिया हेड)
सेवा में समर्पित स्वयंसेवकों ने भी शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई, जिनमें प्रमुख रूप से अंजू सिंह, अनीता श्रीवास्तव, आस्था श्रीवास्तव, सुमित, मयूरी, रिया, सलोनी, विपिन, सुरभि, आयुषी, गौरव, श्वेता, आयुष, आर्यन, अंकित, रजत, शुभम, कीर्ति एवं अन्य सहयोगी सक्रिय रहे।
कार्यक्रम के अंत में **डॉ. प्रदीप साने* *डॉ. कौस्तुभ साने* *डॉ. मोनिशा आप्टे* *डॉ. ललित कुमार* को डॉ. सुमन सुराना जी द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यह शिविर जन सेवा का एक प्रेरणादायी उदाहरण बना, जिसकी सभी उपस्थितजनों ने सराहना की।

.jpeg)


.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)


.jpeg)


0 Comments