पहले दिन की गतिविधियों में, लड़कियों के लिए मेहंदी क्लासेस का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सुंदर व आकर्षक मेहंदी डिज़ाइनों से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतिभागियों को 10 समूहों में विभाजित किया गया, प्रत्येक समूह में 5 छात्राएँ रखी गईं, जिससे सहयोग और टीमवर्क की भावना को बढ़ावा मिला। वहीं लड़कों के लिए चेस (शतरंज) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी रणनीतिक सोच और एकाग्रता का प्रदर्शन किया।
डॉ. सुमन सुराना जी ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से बच्चों को केवल प्रतियोगिताओं का अनुभव ही नहीं मिलेगा, बल्कि वे अनुशासन, समय की पाबंदी और अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करने का आत्मविश्वास भी सीखेंगे। उनका कहना है कि इस प्रकार के कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।
इस अवसर पर लगभग 40 से 50 बच्चों ने भाग लिया। साथ ही विद्यालय के प्राचार्य डॉ. बालकृष्ण कटारा, स्पोर्ट्स टीचर श्री दिग्विजय जी, NGO की सोशल मीडिया हेड सुश्री यशिका श्रीवास्तव तथा संस्था के अन्य वॉलंटियर्स भी उपस्थित रहे और सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)



.jpeg)


0 Comments