मातृत्व दिवस के विशेष अवसर पर एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा एक प्रेरणादायक और भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एनजीओ की फाउंडर एवं प्रेसिडेंट डॉ. सुमन सुराणा मैम के साथ-साथ 'एनजीओ' से जुड़ी सभी प्रेरणादायक महिलाओं का भी विशेष सम्मान और उत्सवपूर्वक सेलिब्रेशन किया गया।






एनजीओ की गर्ल्स टीम ने मिलकर डॉ. सुमन सुराणा मैम के प्रति अपने प्रेम और आदर को व्यक्त किया। केक कटिंग सेरेमनी के साथ सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उपहार भेंट किए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था – समाज सेवा में अग्रणी महिलाओं के योगदान को सम्मानित करना और मातृत्व के इस विशेष दिन को यादगार बनाना।






इस अवसर पर डॉ. सुमन सुराणा मैम के साथ अंजू सिंह, अनीता श्रीवास्तव, श्वेताम जी, यशिका श्रीवास्तव, रेनू, रिया, मोहिनी, मयूरी, आयुषी, निशा, आकांक्षा, गरिमा सहित कई अन्य वालंटियर्स भी उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर इस दिन को प्यार, सम्मान और अपनत्व के साथ मनाया।

यह आयोजन नारी शक्ति, सेवा भावना और मातृत्व के सम्मान का प्रतीक बनकर सभी के दिलों को छू गया।